logo

विषय डरावनी गुड़िया

विषय डरावनी गुड़िया
बचपन में जब खेला करते थे गुड़िया से
सजाते उसको पहनाते थे नई चूड़ियां
रात में देख उसे बड़ी भयानक सी बन जाती
लाल आंखे उसकी जैसे चूड़ी भी घनघनाती
हौले हौले से लगता जैसे वो मेरे पास आती
मेरी चीख से डर कर वो वापस है सो जाती
रातों में भी जाकर उसको मैं देखा करती थी
वो मानो सच मुझसे बाते जैसे करती थी
मैं डर के कारण अपनी मां से भी न कह पाती
डरावनी गुड़िया के संग मैं बचपन में रह जाती
एक समय अचानक वो गायब सी हो जाती है
पता नही कहां वो डरावनी गुड़िया खो जाती है।।
मानसी सविता
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

29
535 views